Header Ads

test

IGM PG के वार्षिकोत्सव में अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान किया

पीलीबंगा| इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी एवं बीएड कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह उमंग -2018 रविवार को कॉलेज प्रांगण में हुआ। मुख्यातिथि विधायक द्रोपदी मेघवाल, समारोह अध्यक्ष एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, सम्माननीय अतिथि पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पीलीबंगा थानाधिकारी विष्णु खत्री, विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, पीलीबंगा शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष जयभगवान गोयल थे। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी एवं बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों द्वारा कॉलेज में शैक्षणिक स्तर पर अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल, पीलीबंगा शिक्षण समिति, गोशाला सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे। मंच संचालन व्याख्याता कुंदनलाल चेतवानी ने किया।

No comments