महिला के साथ दुष्कर्म, दो लोगों के खिलाफ केस
पीलीबंगा| चक लबाणा में एक महिला के साथ
दुष्कर्म करने के आरोप में दो जनों के विरुद्ध
मुकदमा दर्ज हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी
के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि विगत 22
फरवरी को उसके परिजन बीकानेर दवाई लेने
गए थे। 22 फरवरी की रात्रि को वह घर में
अकेली थी। जानकारी के अनुसार रात के
करीब 10:30 बजे वह शौच करने के लिए
घर से बाहर आई तो बंता सिंह पुत्र चुन्नीराम
जाति जाट व शाहनबाज पुत्र इमामबख्श जाति
मुसलमान निवासी चक लबाणा ने जबरदस्ती
उसे पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Post a Comment