उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन किट वितरित
पीलीबंगा| ग्राम पंचायत डींगवाला में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शनों का वितरण किया गया। पीएलवी सिकंदर खान के अनुसार इस दौरान सरपंच इकबाल शाह बोदला तथा पीलीबंगा गैस सर्विस प्रबंधक जाकिर हुसैन कुरैशी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत १८ पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन किट वितरित की गईं। इसके अलावा पीएलवी सिकंदर खान ने भामाशाह योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, नाल्सा योजना, स्थाई लोक अदालत सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। इस अवसर पर मनीष आहूजा, दीपक गर्ग सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment