Header Ads

test

'नानी बाई रो मायरो' में राधा-कृष्ण की झांकी ने मोहा मन

पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 6 स्थित श्री करणी माता मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में जारी नानी बाई रो मायरो कथा के तहत गुरुवार को राधा कृष्ण की सचेतन झांकियां प्रस्तुत की गईं। कथावाचक भक्त पाना बाई ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नानी बाई को मायरो का मार्मिक प्रस्तुतिकरण करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए श्रीराधा कृष्ण की झांकी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कथा में पाना बाई ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रों के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए नवरात्रों के दौरान रखे जाने वाले व्रतों के बारे में बताया। कथा का समापन 25 मार्च को होगा। कथा समाप्ति पर हवन होगा व कन्याओं को भोजन करवाया जाएगा। इस आयोजन में भगवानदास प्रजापति, मोनू छिंपा, संजू लालवानी, लकी प्रजापति, राकेश वर्मा सहित अनेक सेवादारों का सहयोग रहा। 

No comments