Header Ads

test

सरपंचों का करोड़ों रुपए का अटका भुगतान

लिखमीसर| जिले की पीलीबंगा पंचायत समिति की अधिकांश ग्राम पंचायतों के सरपंचों की सिंगल-साईन-ऑन एसएसओ आईडी नहीं बनने से करोड़ों रुपए का भुगतान अटका पड़ा है। इस संबंध में उच्च अधिकारी भी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। जानकारी के अनुसार इससे पहले महज सचिव के साईन से किसी प्रकार का भुगतान कर दिया जाता था परंतु सरपंचों ने इस बात पर ऐतराज जताया तो राज्य सरकार ने सरपंचों के साईन के बगैर भुगतान नहीं किया जा सकेगा। परंतु अधिकांश पंचायतें जिनमें महिला सरपंच है उनकी अब तक यह आईडी नहीं बनी है। जिसकी बदौलत पंचायतें किसी प्रकार का भुगतान करने में असमर्थ है। आधार से लिंक होने में भी देरी- जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा सचिवों ने यह आईडी बना ली है तथा वे कोई ऑनलाईन भुगतान करने चाह रहे है तो तकनीकी खराबी के चलते पिछले एक सप्ताह से आधार से लिंक नहीं हो पा रहा है। पंचायत समिति बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसओ आईडी बनाने के लिए सभी सरपंचों को पाबंद कर दिया गया है। रही बात भुगतान करने की यह तो तकनीकी खराबी के कारण समस्या आड़े आ रही है। शीघ्र ही इस समस्या का निस्तारण करवाकर भुगतान करने के लिए सरपंचों को कहा जाएगा।

No comments