Header Ads

test

ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण कार्य अधूरा

पीलीबंगा| सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पंडितांवाली में करीब एक माह पूर्व प्रारंभ किए गए ग्रामीण गौरव पथ का निमार्ण कार्य अभी तक पूरा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाए जाने के बाद भी विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीसी रोड़ के दोनों तरफ मिट्टी, कंकर आदि पड़े होने से हर समय दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। महिलाओं व बच्चों का तो घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाए जाने पर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाने की चेतावनी दी है। 

No comments