ड्राइवर को चक्कर आया तो पिकअप पलटी, एक ही परिवार के छह लोग और चालक हुआ घायल
पीलीबंगा/लिखमीसर| गोगामेड़ी से धोक लगाकर भट्ठा श्रमिकों से भरी ओवर लोडेड पिकअप रविवार शाम पांच बजे गांव के बीचों बीच सड़क पर पलट गई। पिकअप पलटने का कारण चलती गाड़ी में ड्राइवर को चकर आना बताया जा रहा है। पिकअप पलटने से उसमें सवार एक ही परिवार के 6 जने व पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश (27) पुत्र शिवराम निवासी यूपी हाल निवासी पारस ईंट भट्ठा, खूनी चक को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया जबकि घटना में घायल अनुज 15 पुत्र विमलेश, संजम (18) पुत्र रामरतन, बबीता (21) पत्नी लालूराम, दिव्यावती (60) पत्नी शिवराम व सुनीता (40) पत्नी विमलेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। घायलों के मुताबिक अचानक चालक द्वारा गाड़ी पर नियंत्रण खो देने से गाड़ी पलट गई। घटना को लेकर थाने में कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ है।
एकाएक मिट्टी के ढेर पर चढ़ पलट गई थी, ग्रामीणों ने की मदद और बाहर निकाला घायलों को प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार सुभाष गौड़ ने बताया कि एकाएक चल रही पिकअप सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट गई। ऐसे में ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को खड़ी कर उसमें भट्ठा मजदूरों की महिलाओं-पुरुषों तथा बच्चों को बाहर निकाला गया तथा निजी चिकित्सक को बुलवाकर उनका उपचार किया गया। पिकअप में 20 से 25 सवारियां भरी हुई थी। पिकअप तथा चालक कैंचियां के बताए गए हैं।
Post a Comment