Header Ads

test

सड़क निर्माण कार्य के कारण नहर का पटड़ा क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज


लखूवाली-पीलीबंगा सड़क निर्माण के प्लांट पर भारी वाहनों के प्रवेश के कारण नहर का पटड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। टाउन पुलिस ने इस संबंध में जलसंसाधन विभाग के जेईएन की रिपोर्ट पर ठेकेदार फर्म के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआई अनवर मोहम्मद ने बताया कि जेईएन छतरसिंह पुत्र लालूसिंह ने सूचना दी कि उदयपुर की ठेकेदार फर्म की ओर से लखूवाली-पीलीबंगा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार ने अपने प्लांट पर भारी वाहनों के प्रवेश करवा रखा है जिससे इंदिरा गांधी नहर का पटड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। 

No comments