Header Ads

test

नहरबंदी को लेकर एसडीएम ने गांवों में पेयजल भंडारण करने के दिए निर्देश


लिखमीसर : आगामी 28 मार्च से एक माह से अधिक समय तक नहरबंदी को ध्यान में रखते हुए पीलीबंगा एसडीएम अवि गर्ग ने शनिवार को क्षेत्र के गांवों में स्थित वाटरवर्क्सों की डिग्गियों का जायजा लिया। एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को नहरबंदी के समय में पेयजल संकट से निजात दिलवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भंडारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी चक, ढाणी तथा गांवों में पेयजल समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा घरों में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त पेयजल के मुताबिक करने को कहा। ऐसे में जलदाय विभाग ने अभी से ही डिग्गियों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही घरों में दो-दो घंटे पेयजल सप्लाई देने का निर्णय लिया है। वहीं ग्रामीणों को भी पेयजल को सीमित मात्रा में काम लेने की अपील करते हुए अधिक से अधिक पानी बचाने को कहा। एसडीएम ने सरावांवाला, लिखमीसर, थिराजवाला तथा लखासर सहित क्षेत्र के छोटे बड़े चकों में जाकर वाटर-वर्क्स की डिगियों में पेयजल भंडारण व्यवस्था करने को कहा। 
किराए के टैंकरों पर रोक लगाने की मांग 
किराए के टैंकरों पर रोक लगाने की मांग: क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम से जलदाय विभाग की डिग्गियों से गांवों तथा अन्य जगह पर किराए के टैंकरों के माध्यम से पेयजल ढोने वालों पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यह टैंकर संचालक दिनभर पेयजल डिग्गियों से किराए के माध्यम से पानी सप्लाई करते है। ऐसे में पेयजल डिग्गियां थोड़े समय बाद ही खाली हो जाएगी तथा पेयजल संकट की समस्या आड़े आएगी। ऐसे में वाटर-वर्क्स कर्मचारियों को इन टैंकर संचालकों को पेयजल नहीं ढोने को पाबंद करने की मांग ग्रामीणों ने की।

No comments