Header Ads

test

शनिचरी अमावस्या के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम

पीलीबंगा. कस्बे के वार्ड 20 में स्थित प्राचीन शनि मंदिर में शनिचरी अमावस्या के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रवक्ता निखिल बिश्नोई ने बताया कि आयोजित कार्यक्रमों के तहत प्रात: 9:15 बजे पुजारी राजकुमार भार्गव द्वारा शनि महाराज को पंचामृत स्नान करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंदिर प्रांगण में पूरे दिन भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। सायंकाल महाआरती के बाद बाबा का अटूट लंगर बरताया गया। कार्यक्रम में बार संघ के अधिवक्ता अशोक चालिया, साधूराम मांवर, रणवीर डेलू सहित श्री शीतला माता सेवा समिति दुलमाना के नवयुवकों का विशेष सहयोग रहा। 

No comments