निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 410 से अधिक रोगियों की जांच
पीलीबंगा| तरुण संघ द्वारा श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर के सहयोग से शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का लगाया गया। संस्था महासचिव सुरेश जैन के अनुसार शिविर में 410 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं तथा 115 नेत्र रोगियों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। जैन ने बताया कि इन सभी रोगियों का 24 व 25 मार्च को श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर में संस्थान के डॉ. अनुराग मक्कड़, नेत्र सहायक सुनील कुमार, विकास एवं जोगा सिंह द्वारा मरीजों की जांच में सहयोग किया गया। शिविर में संस्था अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, राजेश सचदेवा, ओमप्रकाश अरोड़ा, दयाशंकर छींपा, रवींद्र जिंदल, हितेश बंसल, संस्था के पूर्व अध्यक्ष संजय सरना सहित सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Post a Comment