Header Ads

test

रोड का पेचवर्क कार्य दुबारा चालू

लिखमीसर| सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में करीब चाह माह पहले थिराजवाला से पांच एसजीआर रोड का पेचवर्क कार्य किया गया था। परंतु उस समय इस कार्य में ठेकेदार ने पूर्ण रूप से लापरवाही बरतते हुए महज औपचारिकता पूरी की थी जिसका परिणाम यह हुआ कि सात दिन बाद ही पेचवर्क उखड़ गया। इस पर भास्कर ने इस मामले का प्रमुखता से प्रकाशित किया तो विभाग हरकत में आया तथा इस रोड पर शुक्रवार से दुबारा कार्य चालू कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अनदेखी के चलते राज्य सरकार को पेचवर्क के नाम पर चूना लगाया जा रहा है। ऐसे में संबंधित कार्य की एसडीएम स्वयं जांच करे तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

No comments