लोगों को नहीं मिल रहा एनएफएसए का गेहूं, बैठक में दी आंदोलन की चेतावन
पीलीबंगा|ग्राम पंचायत डींगवाला के
चक 2 एसजीआर में पिछले करीब
5 माह से ग्रामीणों को एनएफएसए
का गेहूं नहीं मिलने से ग्रामीणों में
गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध
में मंगलवार को पंचायत समिति
की पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल
व माकपा नेता कामरेड मनीराम
मेघवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों की
एक बैठक गांव की धर्मशाला में
हुई। बैठक में वक्ताओं ने शीघ्र ही
ग्रामीणों को गेहूं का वितरण प्रारंभ
नहीं करने पर आंदोलन करने की
चेतावनी दी है।
Post a Comment