विधिक शिविर में दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
पीलीबंगा|ताल्लुका विधिक सेवा समिति ने पंडितांवाली के चक 6 एआरडब्ल्यू में जागरुकता शिविर लगाया। अध्यक्षता सरपंच भागवंती देवी जाखड़ ने की। पीएलवी हरबंसलाल ने गरीबी उन्मूलन योजना, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, निशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, राजश्री योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पालनहार योजना, आस्था कार्ड योजना, राजीव गांधी कृषक साथी योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम योजना के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कन्या भू्रण हत्या तथा बाल विवाह नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर ग्रामसचिव राजेंद्र शर्मा, सीताराम यादव, चुन्नीलाल, कृष्णलाल कड़ेला, अजय छींपा, प्रेरक सुमन रानी, मनरेगा मेट ओम पूनियां, राजेश्वरी, पुष्पा देवी, सतपाल, भागीरथ, कैलाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment