881 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी दवा
पीलीबंगा| राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन
अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को जहां
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बेके सभी
वार्डों में घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को
पोलियोरोधी दवा पिलाई गई, वहीं संत निरंकारी
मंडल शाखा पीलीबंगा की सेवादल इकाई के
सदस्यों द्वारा मंडल प्रमुख डॉ. इंद्रजीत आहूजा
के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, पुराने बस स्टैंड व
नए बस स्टैंड पर स्थित बूथों पर 881 बच्चों
को पोलियोरोधी दवा पिलाने का कार्य किया
गया। इस कार्य में सेवादल इकाई के प्रशांत
आहूजा, रजत जग्गा, मनीष सक्सेना, शोभित
आहूजा, राजेंद्र झोरड़, गुरप्रीत, अरुण कायथ
व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला देवी व रीया
शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment