बीच रास्ते में लगे कीकर के पेड़ हटाने की मांग
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 22 में आम रास्ते के बीच में लगे कीकर के पेड़ को रास्ते से हटवाने की मांग करते हुए गुरुवार को वार्डवासियों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक के नेतृत्व में ईओ व एसडीएम को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन के अनुसार वार्ड 22 में रास्ते के बीच में कीकर का पेड़ होने के कारण मार्ग अवरूद्ध होने के चलते एक ओर यहां से निकलने वाले राहगीरों व वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर इस पेड़ से हर समय दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है। ज्ञापन सौंपने वालों में बलवंत, लालचंद, कृष्ण बाबू, संतराम, कालूराम, रामचंद्र, अंताराम, सुमन देवी, कमला सहित अनेक वार्डवासी शामिल थे।
Post a Comment