Header Ads

test

सत्संग भवन में संत समागम आयोजित

पीलीबंगा| सद्‌गुरु का वचन सदा सुखदाई होता है। उक्त बात निरंकारी मिशन के प्रबुद्ध विचारक चुन्नीलाल बुद्धिराजा रोहतक वालों ने गुरुवार को सत्संग भवन में आयोजित संत समागम में कही। उन्होंने कहा कि भक्त की अपनी कोई योजना, इच्छा या सोच नहीं होती। गुरु के वचनानुसार कार्य करना ही भक्त की सोच व योजना का केंद्र बिंदु होता है। निरंकार एवं सद्‌गुरु दुख भंजन है। अपनी ही सोच व कर्म के कारण कोई मनुष्य दुख को अपने जीवन में आमंत्रित करता है। गुरु का वचन मानने वाले दुखों से बचे रहते हैं। संत समागम को रोहतक से आए हरि कुमार, राकेश, साधूराम निरंकारी, किरण जग्गा सहित अन्य संतों ने संबोधित किया। लंगर सेवा कपिल चोपड़ा परिवार द्वारा की गई। डॉ. इंद्रजीत आहूजा द्वारा साधसंगत का स्वागत किया गया।

No comments