हम भी बने महावीर - मुनि हिमांशु कुमार स्वामी
पीलीबंगा : आज भगवान महावीर के 2617 वे जन्म कल्याणक दिवस के रूप मे महावीर जयंती
पूरे भारत वर्ष मे जैन समाज द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है । इस अवसर पर आज पीलीबंगा के जैन भवन से झाँकी प्रारम्भ होकर पीलीबंगा के मुख्य मार्गों से होते हुए जैन भवन में ही पहुंची जहाँ नमस्कार महामंत्र का जाप सभी उपस्थित श्रावक श्राविकाओ ने किया एवं महिला मंडल व कन्या मंडल ने गीतिका की प्रस्तुति प्रस्तुत की । उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुनि
हिमांशु कुमार ने कहा
की महावीर के सूत्रों पर चलकर हम सभी महावीर बन सकते है | अहिंसा के आयामों
की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की यह प्रयोग जन जन के लिए कल्याणकारी है , अहिंसा
से हम अपने जीवन , देश औए विश्व की सभी समस्यों का समाधान प्राप्त कर सकते है |
मुनि ने महावीर जयंती के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि पर्व के उत्साह और उल्लास
को सकारात्मक दिशा देते हुए जीवन को सन्मार्ग पर बढाना चाहिए, साथ ही उन्होंने
संयम की चेतना को विकसित एवं जागृत करने का आहान किया | इससे पूर्व मुनि हेमंत
कुमार ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में कहा की प्रभु का जीवन सम्पूर्ण रूप से अपने
भीतर की प्रतिभा की पहचान और उसके जागरण के लिए समर्पित था | इस अवसर पर मुनि
दिनकर तथा मुनि जिज्ञासु ने भी गीतिका के द्वारा अपने भावों की प्रस्तुति दी
|उपासक मोतीलाल जरीवला तथा आंचलिक अध्यक्ष भोजराज ने अपने विचार रखते हुए 15
अप्रैल को हनुमानगढ़ में होने वाले आंचलिक सम्म्लेलन में जायदा से ज्यादा संख्या
में सम्मलित होने को कहा | पीलीबंगा के आस-पास के क्षेत्रों से आये हुए मेहमानों का जैन सभा के अध्यक्ष
मूलचंद बांठिया ने आभार व्यकत किया |
Post a Comment