पीलीबंगा| तरुण संघ द्वारा पुराने बस स्टैंड पर निर्मित भवन में तरुण सार्वजनिक वाचनालय एवं पुस्तकालय का उद्घाटन शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा व ईओ पूजा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने भवन में विद्युत का कनेक्शन नगरपालिका की तरफ से करवाने की घोषणा की। वार्ड 8 के पार्षद मनोज सिंगला ने वाटर कूलर, संस्था संरक्षक रामस्वरूप लीला ने मैट व एक सीलिंग पंखा तथा संस्था अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, पूर्व अध्यक्ष अशोक खदरिया व राजेश सचदेवा ने एक एक पंखा देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगरपालिका के एईएन महावीर गोदारा, संस्था संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा, महासचिव सुरेश जैन, पूर्व अध्यक्ष पवन मित्तल, वाचनालय प्रभारी ओमप्रकाश अरोड़ा, रवींद्र जिंदल, सतीश गुप्ता, नारायणदास बंसल, लीलाधर शर्मा, अनिल चिलाना, संजय सरना, सुनील चुघ, अपनी रसोई के संचालक गोविंद लालवानी व समाज सेवी शेर सिंह उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।
Post a Comment