विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
पीलीबंगा| कस्बे के रावतसर रोड़ फाटक से एसटीजी नहर तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क को उंचा उठाने, सड़क के साईड में नाली का निर्माण करवाने तथा पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण करवाने की मांग करते हुए कस्बेवासियों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन एसडीएम डॉ. अवि गर्ग को सौंपा है। ज्ञापन के अनुसार रावतसर रोड़ फाटक से एसटीजी नहर तक जाने वाली करीब 500 मीटर सड़क, जिसका पुनर्निमाण का कार्य चल रहा है, का लेबल काफी नीचा होने की वजह से बरसात के मौसम में करीब 3 फीट तक पानी भर जाता है जिससे राहगीरों व वाहनचालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में सड़क के साईड में नाली का निर्माण करवाने तथा पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण करवाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में हनुमान गोस्वामी, मनीराम मेघवाल सहित अन्य लोग शामिल थे।
Post a Comment