Header Ads

test

युवक परिषद की तहसील कार्यकारिणी का गठन

पीलीबंगा: राष्ट्रीय युवक परिषद की बैठक रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परिषद की तहसील कार्यकारिणी का गठन करते हुए रविंद्र जिंदल को अध्यक्ष, अनिल जिंदल को उपाध्यक्ष, लक्ष्मण गोयल को महासचिव, सोनू खंडेलवाल व ओमप्रकाश कालवा को सचिव, अमन गर्ग व ओमप्रकाश बंसल को संयुक्त सचिव, सुनील चुघ व दीपक बालान को संगठन मंत्री, विशाल बंसल को खेल मंत्री, महावीर प्रसाद, नरेन्द्र सैन व विष्णु वर्मा को प्रचार प्रमुख, कुंदनलाल चेतावनी व अविनाश मिड्ढा को सांस्कृतिक मंत्री तथा सुरेन्द्र राजपुरोहित को प्रैस सचिव मनोनीत किया गया। इसके अलावा कमेटी में पवन मित्तल, पुरुषोत्तम सिंगला, डॉ. हरदीप सिंह, भानुप्रताप सिंह व आत्मप्रकाश बालान को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। बैठक में जिला हनुमानगढ़ परामर्श कमेटी के परसराम नंदा, पीरकामडिय़ा अध्यक्ष अरविंद चाहर, अधिवक्ता संजय साहीवाल तथा पवन कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

No comments