खातेदारी सनद जारी करने की मांग: सुनवाई नहीं होने पर जताया रोष
पीलीबंगा: खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी के काश्तकारों द्वारा एसडीएम कार्यालय के समक्ष किया जा रहा क्रमिक अनशन रविवार को 68वें दिन भी जारी रहा। रविवार को क्रमिक अनशन पर आत्माराम भादू, रामकुमार सिंगाठिया व आत्माराम सिंगाठिया बैठे। रविवार को अनशनस्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए रोषित काश्तकारों ने प्रशासन व सरकार द्वारा किसानों की मांग पर कोई गौर नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। रविवार को धरने में पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी, गंगाधर छींपा, सुल्तान छींपा, रामकुमार सोनी, दलीप तेरहपुरिया, वेदप्रकाश भादू, सोहनलाल सुथार, सत्यनारायण छींपा, सेवा सिंह ढिल्लों, सुनील भादू, रामस्वरूप पैंसिया, नंदलाल, कमला मेघवाल, मनीराम, उग्रसैन छींपा सहित अनेक काश्तकार शामिल हुए।
Post a Comment