कार व बाइक में टक्कर, बाइक सवार तीन लोग घायल
पीलीबंगा: रावतसर रोड पर शनिवार दोपहर
को कार व बाइक में हुई टक्कर में
बाइक पर सवार तीन जने गंभीर रूप
से घायल हो गए। घायलों को कस्बे
के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक
उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर
दिया गया। जानकारी के अनुसार
मक्कासर में एक ईंट भट्टे पर काम
करने वाले पप्पू (25) पुत्र हरेंद्र सिंह
जाटव अपनी पुत्री शिवानी (5)
व अवधेश (26) पुत्र सोंधीपाल
के साथ बाइक पर सवार होकर
रावतसर की तरफ जा रहा था। तभी
चक 22 एनडीआर के पास सामने
से आ रही एक कार के चालक ने
तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए
कार उनकी बाइक में दे मारी। जिससे
तीनों को गंभीर चोटें लगी। तीनों को
108 एंबुलेंस से कस्बे के सरकारी
अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें
हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया।
चालक मौके पर कार छोड़कर फरार
हो गया। घटना को लेकर थाने में कोई
मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ है।
Post a Comment