Header Ads

test

क्रमिक अनशन जारी, प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप

पीलीबंगा : खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी के काश्तकारों द्वारा एसडीएम कार्यालय के समक्ष किया जा रहा क्रमिक अनशन शनिवार को ६७वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को क्रमिक अनशन पर रोहिताश स्वामी, कृष्ण सुथार व रामस्वरूप पैंसिया बैठे। शनिवार को अनशनस्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए काश्तकारों ने प्रशासन पर काश्तकारों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए किसानों को खातेदारी सनद नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। शनिवार को धरने में वेदप्रकाश भादू, आत्माराम सिंगाठिया, बद्रीप्रसाद सुथार, सुल्तान छींपा, सोहनपाल भादू, साहबराम, उग्रसैन छींपा, रामलाल पैंसिया, भोजाराम मेघवाल, रामरतन सेवटा, जयनारायण भादू, मनीराम मेघवाल, सोहन सुथार, भूप भादू, सेवा सिंह ढिल्लों सहित अनेक काश्तकार शामिल हुए। 

No comments