बाबा मेहरबान सिंह ने संगत को किया निहाल
पीलीबंगा|श्री हजूर बाबा सेवा सिंह जी महाराज के पवित्र स्थान चक काठगढ़ उर्फ हसान वाला (जलालाबाद पश्चिमी) के गद्दीनशीन बाबा मेहरबान सिंह जी के शनिवार को पीलीबंगा पधारने पर श्रद्धालुओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। विजय बवेजा ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रवचनों से भाई बाज सिंह निमाणा कीर्तन जत्थे के साथ संगत को निहाल किया। स्वागत करने वालों में जगदीश राय सचदेवा, संजीव नागपाल, विकास सचदेवा, राजेश सचदेवा, हनी सचदेवा, प्रकाश वाटस्, भूपेंद्र नागपाल व नरेश अरोड़ा आदि शामिल थे। इस अवसर पर उनके साथ श्रीगंगानगर से सेवादार अविनाश कामरा, संजीव नागपाल व मोनू सुखीजा, हनुमानगढ़ से संदीप बवेजा व सोनू बवेजा आदि मौजूद थे।
Post a Comment