Header Ads

test

गोरक्षा दल की दुलमानी जाटान इकाई का गठन

पीलीबंगा| गोरक्षा दल की एक बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मनीराम महिया की अध्यक्षता में गांव दुलमानी जाटान में हुई। गोरक्षा दल की दुलमानी जाटान की इकाई का गठन करते हुए अजमेर सिंह गोदारा को अध्यक्ष, प्रभु वर्मा को उपाध्यक्ष, प्रेम गोदारा को सहायक उपाध्यक्ष, पंकज छिंपा को प्रचार मंत्री, राकेश छिंपा को सचिव, राधेश्याम को संगठन मंत्री, पवन गोदारा को कोषाध्यक्ष, संदीप छिंपा को सहायक सचिव, पवन छिंपा को प्रवक्ता, अजय छिंपा को मीडिया प्रभारी तथा अरविंद गोदारा व हंसराज को सहायक मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इसके अलावा संदीप, मनीष गोदारा, सुभाष गोदारा, दिनेश गोदारा, संजय छिंपा, राहुल छिंपा, सुनील छिंपा, अमनदीप, सोनू छिंपा, प्रिंस शर्मा, सुनील छिंपा, विशाल गोदारा, विकास छिंपा व संदीप छिंपा को सदस्यों के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया। बैठक में मनीराम महिया ने पशु कू्ररता पर रोक लगाने के लिए श्रीगंगानगर के कलेक्टर द्वारा जारी किए गए हेल्प लाईन नंबर को सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर प्रधान सुनील शर्मा, इंद्रजीत नांदीवाल, चंद्रशेखर सोनी, रणजीत झोरड़ व विनोद बिश्नोई आदि मौजूद थे।

No comments