खेतों के लिए स्वीकृत रास्ते को चौड़ा करवाने की मांग, ज्ञापन सौंपा
पीलीबंगा| ग्राम पंचायत दुलमाना में खेतों
के लिए स्वीकृत व चालू रास्ते को कुछ
प्रभावशाली लोगों द्वारा संकरा कर दिए
जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त
है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस रास्ते को
चौड़ा करवाने की मांग की है। इस रास्ते
के संकरा होने से किसानों को आवाजाही
में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा
है। पंचायत के पूर्व पंच सेवा सिंह ढिल्लों ने
बताया कि इस मांग को लेकर सोमवार 12
मार्च को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर
रास्ता खुला करवाने की मांग की जाएगी।
Post a Comment