Header Ads

test

सड़क निमार्ण की गुणवत्ता सुधारने के संबंध में दिया नोटिस

पीलीबंगा| नगरपालिका द्वारा वार्ड 3 व 4 के मध्य निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता सुधारने के संबंध में शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया है। पालिका ईओ पूजा शर्मा द्वारा नोटिस में संबंधित फर्म को तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य की गुणवत्ता नहीं सुधारने पर आवश्यक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। ईओ पूजा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पालिका के तकनीकी अधिकारियों द्वारा खंडेलवाल की दुकान से नई धानमंडी के गेट तक निर्माणाधीन डब्ल्यूबीएम सड़क व इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण करने पर निर्माण कार्य में भारी कमियां पाए जाने पर शुक्रवार को फर्म एमआर कंस्ट्रक्शन कंपनी, सूरतगढ़ को नोटिस जारी किया गया है।

No comments