निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आज
पीलीबंगा| तरुण संघ पीलीबंगा द्वारा शनिवार
को अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क नेत्र लैंस
प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संस्था महासचिव सुरेश जैन के अनुसार
शिविर में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय
श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों द्वारा
सेवाएं प्रदान की जाएगीं। तरुण संघ के स्वास्थ्य
कमेटी प्रभारी अमन गर्ग ने बताया कि शिविर
में मरीजों की जांच कर यथासंभव निशुल्क
दवाइयां वितरित की जाएगी तथा मोतियाबिंद से
पीड़ित मरीजों की जांच कर संस्था के सहयोग से
उनका निशुल्क ऑप्रेशन श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र
चिकित्सालय, श्रीगंगानगर में करवाया जाएगा।
शिविर का समय प्रात: 9 बजे सेदोपहर 1 बजे
तक रहेगा। इसके अलावा संस्था द्वारा 18 मार्च
रविवार को अरोड़वंश धर्मशाला में स्वैच्छिक
रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को
संतोकबा दुर्लभ जी मैमोरियल ब्लड बैंक जयुपर
द्वारा रक्त की जांच रिपोर्ट प्रदान की जाएगी
Post a Comment