Header Ads

test

बीमारियों की रोकथाम को करेंगे जागरुक


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 से 23 मार्च तक चलाए जाने वाले स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान की तैयारियों को लेकर समस्त चिकित्सा प्रभारियों व एएनएम की बैठक हुई। बैठक के दौरान बीसीएमओ डॉ. संदीप तनेजा के अनुसार अभियान के दौरान सभी ग्राम पंचायतों व नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न विभागों व संगठनों द्वारा ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर मौसमी बीमारियों को रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही एंटीलार्वा एक्टीविटी भी की जाएगी। इस दौरान विभिन्न दलों द्वारा घर घर जाकर सर्वे की गतिविधि भी की जाएगी व ब्लड स्लाइड भी ली जाएगी तथा जिन क्षेत्रों में पानी ज्यादा इकट्ठा होता है व बीमारियां फैलने की संभावना ज्यादा रहती है उन पर विशेष रुप से फोकस किया जाएगा। बैठक में सीएचसी, पीएचसी व उपकेंद्र पर समस्त आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। 
स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान को लेकर हुई बैठक 
इस दौरान एमएलओ छिड़काव, ब्लड स्लाइड क्लेक्शन, पायरेथ्रिम छिड़काव जैसी गति विधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में डॉ. अरविंद भादू, डॉ. गरिमा चौधरी, डॉ. स्वप्निल, डॉ. इंदु यादव, निशा शर्मा, कमलेश नारंग, डॉ. रिजवान, डॉ. आशीष, रोशमा जॉन उपस्थित थे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए योग्य दंपति सर्वे, हेड काउंट सर्वे, राजश्री भुगतान व टीकाकरण इत्यादि योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

No comments