बीमारियों की रोकथाम को करेंगे जागरुक
स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान को लेकर हुई बैठक
इस दौरान एमएलओ छिड़काव, ब्लड स्लाइड क्लेक्शन, पायरेथ्रिम छिड़काव जैसी गति विधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में डॉ. अरविंद भादू, डॉ. गरिमा चौधरी, डॉ. स्वप्निल, डॉ. इंदु यादव, निशा शर्मा, कमलेश नारंग, डॉ. रिजवान, डॉ. आशीष, रोशमा जॉन उपस्थित थे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए योग्य दंपति सर्वे, हेड काउंट सर्वे, राजश्री भुगतान व टीकाकरण इत्यादि योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
Post a Comment