Header Ads

test

विधिक जागरूकता व सामाजिक सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी

IMG-20180321-WA0088पीलीबंगा / लखासर ग्रामपंचायत में आज पीएलवी हेतराम इंदलिया द्वारा मनरेगा नालसा श्रमिको को असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए विधिक सेवाए  पर विधिक जागरूकता व सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 की जानकारी दी व ई  मित्र के माध्यम से श्रम पंजीयन की प्रकिया पर प्रकाश डाला व मनरेगा श्रमिको को जनकल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व श्रमपंजियन और उसके हिताधिकारी को विभाग से मिलने वाली सहायता की जानकारी दी।इस मौके पर सरपंच भूप सिंह सिहाग, सचिव ओम प्रकाश सुथार, वन्य जीव रक्षा प्रेमी अनिल धारणीय, कंप्यूटर सहायक आत्माराम व लिपिक मोहनलाल व अन्य  ग्रामीण उपस्थित थे ।

No comments