कबड्डी सीनियर में छानीबड़ी और वालीबॉल में जाखड़ांवाली विजेता
पीलीबंगा| खेल को खेल भावना
से खेलना चाहिए। यह बात जिला
युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के
सदस्य दलीप वर्मा ने नेहरू युवा
केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
भारत सरकार के तत्वावधान में
पीलीबंगा गांव में हुई जिला स्तरीय
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन
समारोह में सोमवार को बतौर मुख्य
अतिथि ने कही। उन्होंने नेहरू युवा
केंद्र द्वारा की जाने वाली गतिविधियों
की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र
द्वारा युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा
में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला
परिषद डायरेक्टर दौलतराम भांभू
थे। कार्यक्रम संयोजक इंद्राज पंवार
ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी
सीनियर वर्ग में छानीबड़ी विजेता
एवं पीलीबंगा गांव उपविजेता तथा
जूनियर वर्ग में छानीबड़ी विजेता
एवं बिलोचिया उपविजेता रही एवं
वालीबॉल में जाखड़ांवाली विजेता
एवं पीलीबंगा गांव उपविजेता रही।
अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता
टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व
मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक पालाराम
बेनीवाल, जुगल सिहाग व संदीप
बुट्टर थे। कार्यक्रम में आयोजन में
विशेष सहयोग प्रदान करने वाले
नेहरू युवा मंडल के कार्यकर्ताओं को
भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित
किया गया।
Post a Comment