Header Ads

test

सादुलपुर ट्रैक पर नई पैसेंजर ट्रेन शुरू शाम 7 बजे चलेगी, रात 9:15 वाली बंद

हनुमानगढ़|   सादुलपुर-हनुमानगढ़ रेल मार्ग पर एक और नई पैसेंजर ट्रेन का रविवार को लोकार्पण किया गया। जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप और डीआरएम अनिल दुबे ने शाम सात बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सादुलपुर के लिए रवाना किया। अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को दो नई ट्रेनों की सौगात मिली है, जिसमें दूसरी ट्रेन का सोमवार से संचालन शुरू हो जाएगा। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार रेल यात्रियों की समस्याएं हल करने के लिए कृत्त संकल्पित है। रेल सुविधाओं में विस्तार के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। डीआरएम अनिल दुबे ने कहा कि सादुलपुर-हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर ट्रैक पर सीकर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। जंक्शन स्टेशन अधीक्षक मदनसिंह ने बताया कि नई रेलगाड़ी हनुमानगढ़ जंक्शन से शाम 7 बजे सादुलपुर जाने के लिए रवाना होकर रात्रि 11..15 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। दूसरी नई ट्रेन सोमवार दोपहर 1.50 बजे हनुमानगढ़ से रवाना होकर 6.20 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इस मौके पर सीनियर डीईएन राजू माथुर, एसीएम जितेंद्र मिश्रा, यातायात निरीक्षक प्रथम सतविंद्र सैनी, द्वितीय दुर्गाप्रसाद मीणा, पाइंट मैन भारतभूषण स्वामी, राकेश मीणा आदि अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। यात्री भार कम होने के कारण रात्रि 9.15 चलने वाली ट्रेन बंद प्रशासन ने यात्रीभार कम होने के कारण रात्रि 9.15 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन से सादुलपुर के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया है। ऐसेमेंअब हनुमानगढ़ से सादुलपुर के लिए पहली ट्रेन सुबह 6.35 बजे, दूसरी ट्रेन दोपहर 1.50 बजे एवं तीसरी ट्रेन शाम 7 बजेचलेगी

No comments