Header Ads

test

नहरों में कूड़ा-कचरा डालने वालों को पाबंद करने की मांग

लिखमीसर| विवाह-शादियों में प्लास्टिक को काम में लेने के बाद बचे अपशिष्ट को नहरों के किनारे पर डालने वालों को पाबंद करने की मांग क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने की है। क्षेत्र की एलजीडब्ल्यू, एलकेएस तथा एमओडी वितरिकाओं के किनारे ग्रामीणों द्वारा घरों के कचरों के अलावा शादी समारोह में बचे अपशिष्ट कचरे को इन नहरों के किनारे पर डाल दिया जाता है इससे ये अपशिष्ट तथा कचरा इन वितरिकाओं में जाकर पेयजल को गंदा करते हैं।

No comments