पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 22 स्थित बाबा बेरी वाले भादर शाह ने गुरुवार को गो की सेवा के लिए श्री गुरुनानक देव गोशाला समिति डबलीराठान को 19 बोरी खल की भेंट कीं। इस अवसर पर बाबा भादर शाह ने उपस्थित साधसंगत को गऊओं की सेवा का महत्व समझाते हुए गो की सेवा करने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष स्वरूप सिंह, जितेंद्र सिंह गिल, गुरछिंद्र सिंह, बब्बू बराड़, इंदु कुमार व देसराज सहित साधसंगत उपस्थित थी।
Post a Comment