बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को जाना पड़ रहा है 10 किमी दूर
लिखमीसर|आदर्श राजकीय उच्च
माध्यमिक स्कूल स्थित सेंटर पर
गुरुवार को आठवीं तथा 10 वीं की
परीक्षाएं शुरू हुई। शिक्षा विभाग की
उदासीनता के चलते गांव लखासर
स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक
स्कूल के बोर्ड परीक्षार्थियों को 10
किमी की दूरी स्थित लिखमीसर के
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक
स्कूल के केंद्र पर परीक्षा देने के
लिए आना पड़ रहा है। इससे निर्धन
छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो
रही है। प्रिंसिपल जगदीशचंद्र भादू
ने बताया कि इस संबंध में विभाग
के उच्च अधिकारियों को लिखित में
जानकारी भी दी थी। इसके बावजूद
समस्या का समाधान नहीं किया
गया। ऐसे में आठवीं, दसवीं तथा
12वीं के परीक्षार्थियों को यह दूरी तय
कर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ रहा है।
परीक्षा प्रभारी सुभाष गोदारा ने बताया
कि आठवीं कक्षा में क्षेत्र के सरकारी
तथा निजी 11 स्कूलों के पर 273
परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। वहीं
दसवीं में 169 तथा 12वीं मे 107
नियमित परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
प्रिंसिपल राजपाल कुलहरी ने बताया
कि बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन
के लिए स्कूल में माकूल व्यवस्था
की गई ह
Post a Comment