जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक समस्याओं का हो निराकरण- एसडीएम
लिखमीसर| पीलीबंगा एसडीएम डॉ. अवि गर्ग ने पंचायत खरलियां स्थित अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने सार्वजनिक समस्याओं की अपेक्षा स्वंय की निजी समस्याओं को अधिक महत्व देते हुए उनका समाधान करवाने की मांग रखी। इस पर एसडीएम ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण करना होता है न कि स्वयं की। वहीं मनरेगा मजदूरों ने तीन माह से कार्य का भुगतान नहीं होने, खाद्य सुरक्षा में पात्र लोगों के नाम जोडने, राशन कार्ड को इकाई मानते हुए जॉब कार्ड बनाने तथा पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा पेंशन योजना में 58 साल से अधिक की महिलाओं तथा बुजुर्गों को लाभ दिलवाने की मांग को प्रमुखता से रखा। इस मौके पर तहसीलदार रामपाल मीणा, जोधपुर डिस्कॉम जेईएन दिनेश गुप्ता, पीएचईडी जेईन, बीडीओ, सरपंच राजवीरकौर सिद्धू, सचिव कृष्णलाल वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक अमरचंद, पुष्पा डेलू, लिपिक सुमन सिंवर, मेवाराम कालवा तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment