Header Ads

test

21 से 23 तक चलेगा ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’, तैयारियों पर की चर्

पीलीबंगा| चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 से 23 मार्च तक पीलीबंगा ब्लॉक क्षेत्र में चलाए जाने वाले ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान को सफल बनाने को लेकर एसडीएम डॉ.अवि गर्ग ने शुक्रवार को बीसीएमओ सहित पीलीबंगा ब्लॉक स्तर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने सभी उपस्थितजनों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए सभी विभागाधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी। बीसीएमओ डॉ.संदीप तनेजा ने बताया कि अभियान के तहत गठित स्वास्थ्य दलों में नर्सिंग एवंबीएड के विद्यार्थी, स्काउट्स पूरे क्षेत्र में आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव व उनके उपायों के प्रति जागरूक करेंगे। बैठक में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, तरुण संघ अध्यक्ष देवेन्द्र मित्तल, व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल, एकता मंच के महेश गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे। 

No comments