Header Ads

test

महासम्मेलन में विभिन्न प्रकल्पों के लिए सम्मानित किया

पीलीबंगा| भारत विकास परिषद के सालासर धाम में आयोजित हुए वार्षिक प्रांतीय महासम्मेलन में भारत विकास परिषद की पीलीबंगा शाखा को विभिन्न प्रकल्पों के लिए सम्मानित किया गया। शाखा संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा के अनुसार इस महासम्मेलन में पीलीबंगा शाखा को संगठन के राष्ट्रीय प्रकल्प गुरुवंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो प्रति., सामूहिक राष्ट्रगान प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक सप्ताह, संजय पार्क के रखरखाव व सेठ मोतीलाल डागा स्मृति जलघर का सफल संचालन करने पर शाखा अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव हेमंत मील व प्रचार मंत्री सुशील गुप्ता को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम पारीक, प्रांतीय प्रचार मंत्री जोधपुर चंद्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री डॉ.त्रिभुवन शर्मा एवं डॉ.एस एन हर्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने शाखा के कार्यों की सराहना भी की।

No comments