Header Ads

test

क्रमिक अनशन 48वें दिन भी जारी

पीलीबंगा. बड़ोपल बारानी क्षेत्र काश्तकार संघर्ष समिति द्वारा खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष किया जा रहा क्रमिक अनशन सोमवार को 48वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को क्रमिक अनशन पर रोहिताश स्वामी, गोविंदराम बिरथालिया, सोहनलाल सुथार, नि1कूराम चांदौरा व साहबराम सुथार बैठे। सोमवार को अनशनस्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने तहसीलदार पर जांच प्रक्रिया जान बूझकर धीमी चलाए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 8 जनवरी 2018 को एसडीएम डॉ.अवि गर्ग द्वारा खातेदारी के आवेदनों को मार्क कर जांच व रिपोर्ट हेतु तहसीलदार को सौंप दिए थे परंतु 43 दिन बीत जाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा एक भी आवेदन की जांच कर अनुशंसा नहीं भेजी गई है। काश्तकारों ने तहसीलदार द्वारा आगामी दो दिनों में कोई कार्रवाई नहीं करने पर आमरण अनशन प्रारंभ करने की चेतावनी दी। सोमवार को क्रमिक अनशन में उग्रसैन छींपा, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई, कामरेड सुरेंद्र शर्मा, रामनिवास भादू, सुल्तान छींपा, आदि शामिल हुए।

No comments