क्रिकेट के उद्घाटन मैच में नोएडा की टीम ने जयपुर को 63 रन से हराया
पीलीबंगा| पीलीबंगा क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित पीलीबंगा प्रीमियर लीग-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को पहला मैच यूपी पैंथर, नोएडा व नॉर्थ जयपुर की टीमों के मध्य खेला गया। नोएडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जयपुर के समक्ष निर्धारित 20 ओवरों में 148 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में जयपुर की टीम 17 ओवर में 85 रनों पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ दी मैच नोएडा का रोहित रहा। जिसे समाज सेवी संदीप सलूजा ने अपनी तरफ से 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर पीलीबंगा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष तोजेंद्र बनावत भी उपस्थित रहे। दूसरा मैच जिम्मी इलेवन, पीलीबंगा व स्टार संघर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पीलीबंगा की टीम ने संघर को 109 रनों का लक्ष्य दिया। दोनों मैचों के अंपायर मनींद्र सिंह, घनश्याम भादू व सुनील शर्मा रहे। कमेंटरी बलविंद्र सिंह, सुनील यादव व विजय जिंदल ने की। मनोज गर्ग ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
Post a Comment