खातेदारी सनद जारी करने की मांग, आज आमरण अनशन शुरू करेंगे काश्तकार
पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष विगत 54 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे काश्तकार सोमवार से आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे। रविवार को 54वें दिन अनशन पर जयनारायण भादू, राकेश भादू, आत्माराम सिंगाठिया, वेदप्रकाश भादू व रामेश्वर चांदौरा बैठे। इसके अलावा अनशन में रामकुमार सोनी, छात्रनेता निखिल बिश्नोई, मनीराम मेघवाल, दलीप तेरहपुरिया, सुलतान स्वामी शामिल हुए।
Post a Comment