Header Ads

test

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी व हिंदी गीतों पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पीलीबंगा| कालीबंगा में स्थित स्वास्तिक उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रतीराम झोरड़, विशिष्ट अतिथि बद्रीप्रसाद गोदारा, रामप्रताप गोदारा, राधा राबिया, जंग सिंह, दल्लूराम चालिया व सुखराज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरिता रानी ने की। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी व हिंदी गीतों पर नृत्य एवं गीत, कविता, शिक्षाप्रद नाटक आदि प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले स्टूडेंट्स को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शाला व्यवस्थापक मदन सिंगाठिया, छत्रसेन झोरड़, रोहिताश वर्मा, महेंद्र बादड़ा, मनोहरलाल, सुखदेव, राम सिंह, गगनदीप कौर सहित स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक मनजीत सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

No comments