Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी कराने की मांग, किसानों ने एसडीएम कार्यालय घेर काम-काज ठप किया

पीलीबंगा| खातेदारी सनद जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन कर रहे बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी क्षेत्र के काश्तकारों ने गुरुवार को माकपा, सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा व अन्य संगठनों के सहयोग से एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के कामकाज को ठप किया। इस दौरान काश्तकारों ने उपखंड कार्यालय के दोनों गेट बंद कर दिए। आक्रोशित काश्तकारों ने एसडीएम के नाम का एक ज्ञापन गधे को सौंपकर प्रशासन के प्रति अपनी भड़ास निकाली। वहीं गुरुवार को 37वें दिन क्रमिक अनशन पर काश्तकार मांगीलाल ज्याणी, शंकरलाल चांदौरा, किशोर भादू, जगतपाल पैंसिया व आत्माराम सिंगाठिया बैठे। इसके अलावा पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, बलबीर सिंह सिद्धू, सरपंच एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मोहनलाल घिंटाला, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के तहसील अध्यक्ष मेवाराम कालवा, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल सहित कई काश्तकारों ने घेराव व अनशन में शिरकत की। 

No comments