ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में सरदारपुराखर्था की टीम विजेता
पीलीबंगा| चक ठाकरूवाला में चल रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में सरदारपुराखर्था की टीम विजेता रही। फाइनल में सरदारपुराखर्था ने बड़ोपल की टीम को 57 रनों से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ दी मैच संजय कुमार रहे। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजन में धर्मपाल गोदारा, विजय तरड़, महेंद्र गोदारा, प्रकाश जाखड़, सुनील सिहाग, सुधीर सिहाग, जगदीश काजला, राकेश शर्मा व मांगीलाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment