पालिका कर्मियों और रेहड़ी संचालकों के साथ हुई झड़प का मामला थाने पहुंचा
पीलीबंगा| कस्बे की नेहरू धर्मशाला रोड पर खड़ी फल सब्जी की रेहडिय़ों को हटाने गए पालिका कर्मचारियों की रेहड़ी संचालकों के साथ हुई झड़प का मामला पुलिस थाने पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर विभिन्न आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद पेश किए हैं परंतु पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम को नेहरू धर्मशाला रोड पर पालिका द्वारा अस्थाई रूप से सफाई विभाग में नियुक्त किए गए पूर्व पार्षद पति पालाराम झाझडिय़ा सड़क पार्ट में खड़ी रेहडिय़ों को हटाने के लिए पालिका प्रशासन के अमले के साथ मौके पर गए तो रेहड़ी संचालकों ने पालाराम को सरकारी कर्मचारी न बताते हुए उस पर कार्रवाई में भेदभाव करने का आरोप लगा दिया। जिस पर दोनों पक्षों में तीखी झड़प हो गई। थाने में जहां रेहड़ी संचालकों ने पालिकाकर्मियों पर गाली गलौज व घूस मांगने के आरोप में परिवाद दिया है वहीं बुधवार को पालिका प्रशासन द्वारा कई रेहड़ी संचालकों के विरुद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाने में परिवाद दिया है। थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि प्रकरण की जांच करने के बाद ही कोई मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Post a Comment