सैन समाज के महासम्मेलन पर की चर्चा
dated: 24/08/2018
पीलीबंगा|सैन समाज की बैठक शनिवार को सैन मंदिर में युवा नाई जागृति मंच के तहसील अध्यक्ष सुरेेंद्र अजाड़ीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 27 फरवरी को जयपुर में प्रस्तावित समाज के महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा करते हुए सभी सभासदों ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा अलग अलग टीमें बनाकर डोर टू डोर संपर्क करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में लीलाधर सैन, बाल मुकंद सैन, राजेंद्र सैन, सुनील सैन, रामचंद्र, सोनू, राधेश्याम, जगदीश व अन्नू ने शिरकत की।
Post a Comment