Header Ads

test

पीलीबंगा प्रीमियर लीग 3 क्रिकेट प्रतियोगिता - सेमीफाइनल मैच आज

पीलीबंगा. पीलीबंगा क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित पीलीबंगा प्रीमियर लीग-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन शुक्रवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मिनर्वा चंडीगढ़ व यूपी पैंथर नोएडा के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा ने चंडीगढ़ के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में उतरी चंडीगढ़ की टीम 19.4 ओवरों में 101 रनों पर आल आऊट हो गई। मैन ऑफ दी मैच 56 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले नोएडा के दिनेश कुमार रहे। जिसे पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने 11,00 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। चौथा क्र्वाटर फाइनल मैच शेरवुड सूरतगढ़ व संगरिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संगरिया ने 20 ओवरों में 125 रन बनाए। इस मैच में सूरतगढ़ की टीम विजयी रही। पीलीबंगा क्रिकेट क्लब के प्रवक्ता रोबिन फंडा व जिम्मी रतन के अनुसार शनिवार से प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच प्रारम्भ होंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 75 हजार रुपए व मैन ऑफ दी सीरीज को बाइक प्रदान की जाएगी। शुक्रवार के मैचों में कमैंटरी कुलवंत खिलेरी ने की जबकि स्कोरर विजेन्द्र डूमरा व भारत भूषण नागपाल तथा अम्पायर दिनेश चतुर्वेदी, नरेश शर्मा, घनश्याम भादू व सुनील शर्मा रहे। शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबलों में स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में जमकर हूटिंग करते हुए मैचों का लुत्फ उठाया।

No comments