Header Ads

test

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा "एक कदम स्वच्छता की ओर" के तहत कार्यशाला का आयोजन

पीलीबंगा|अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार महिला मंडल पीलीबंगा द्वारा शुक्रवार को एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के तहत आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा स्वच्छ भारत गीत प्रस्तुत करने के बाद ज्ञानशाला की आंचलिक प्रभारी प्रतिभा दुग्गड़ ने पॉलीथिन के उपयोग के सीमांकण का प्रशिक्षण बच्चों को दिया। िबंदु दुग्गड़ ने मन की स्वच्छता के लिए बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाते हुए सुपर ब्रेन योगा का प्रशिक्षण दिया। मधु बोथरा ने बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनाईं। कन्या मंडल अध्यक्षा मीनाक्षी बांठिया व मंत्री आस्था डागा ने बच्चों से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे व सही उत्तर देने वालाें को पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन किया। प्रेमलता पटावरी द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ ग्रहण करवाई गई। स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी ने मंडल के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कमला देवी दफ्तरी द्वारा बच्चों में बिस्किट का वितरण भी किया गया।

No comments