पौधरोपण कर मनाया बेटी का पहला जन्मदिन, बेटी के जन्म पर बजाई थाली
पीलीबंगा| डॉटर्स आर प्रीशियस अभियान के डेपरक्षक प्रकाश बिश्नोई ने अपनी बेटी एंजल के प्रथम जन्मदिन पर बुधवार को अपने परिजनों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रकाश बिश्नोई व उसके परिजनों ने अमृतादेवी पार्क व बिश्नोई मंदिर में करीब 20 पौधे लगाए। इस दौरान उनके द्वारा आयोजित किए गए श्रीसुंदरकांड पाठ में भी प्रकाश ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। वहीं दूसरी तरफ कस्बे के वार्ड19 के निवासी सुरेश भार्गव पुत्र गोपी राम भार्गव के घर पुत्री के जन्म पर महिलाओं ने थाली बजाकर खुशी मनाते हुए वर्तमान समय में समाज को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया।
Post a Comment